पश्चिम बंगाल में स्नातक और परस्नातक पाठ्यक्रमों में योग्यता के आधार पर ऑनलाइन प्रवेश होगा

By भाषा | Updated: July 15, 2021 16:34 IST2021-07-15T16:34:36+5:302021-07-15T16:34:36+5:30

Online admission will be based on merit in undergraduate and postgraduate courses in West Bengal | पश्चिम बंगाल में स्नातक और परस्नातक पाठ्यक्रमों में योग्यता के आधार पर ऑनलाइन प्रवेश होगा

पश्चिम बंगाल में स्नातक और परस्नातक पाठ्यक्रमों में योग्यता के आधार पर ऑनलाइन प्रवेश होगा

कोलकाता, 15 जुलाई पश्चिम बंगाल के सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया योग्यता के आधार पर ऑनलाइन होगी और किसी भी अन्य प्रक्रिया के लिए विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थानों के परिसर में नहीं बुलाया जाएगा। यह जानकारी उच्च शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना में दी।

विभाग ने कहा कि पिछले साल अपनाई गई सफल ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया और सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में पहले ही आवश्यक अवसंरचना उपलब्ध कराने के मद्देनजर, सरकार द्वारा वित्तपोषित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश ऑनलाइन होगा।

अधिसूचना में कहा गया,‘‘ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जा जानी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित विद्यार्थी को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान परामर्श या दस्तावेजों के सत्यापन के लिए नहीं बुलाया जाना चाहिए। कॉलेज/विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की व्यक्तिगत उपस्थिति की जरूरत नहीं होगी।’’

यह अधिसूचना 14 जुलाई को जारी की गई जिसकी प्रति बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा को उपलब्ध हुई। इसके मुताबिक स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर दो से 20 अगस्त से आवेदन किए जा सकेंगे। मेरिट लिस्ट 31 अगस्त को जारी होगी और पूरी प्रवेश प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी। एक अक्टूबर से नया शिक्षण सत्र शुरू होगा।

विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों के अंतिम नतीजे 31 अगस्त तक जारी कर दिए जाएंगे जिसके बाद एक सितंबर से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 20 अगस्त को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और 25 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। परास्नातक पाठ्यक्रमों में सत्र अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Online admission will be based on merit in undergraduate and postgraduate courses in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे