सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
By भाषा | Updated: June 25, 2021 10:38 IST2021-06-25T10:38:13+5:302021-06-25T10:38:13+5:30

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
कौशांबी (उप्र), 25 जून कौशांबी जिले के सराय अकील थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए बाइक सवार दो युवकों को बृहस्पतिवार की रात एक डंपर ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राजपुर जनपद में कानपुर देहात का निवासी रामचंद्र (24) अपने साथी राजू के साथ कल सराय अकिल थाना क्षेत्र के तरनी गांव के निवासी गिरजा शंकर के यहां विवाह समारोह में शामिल होने आया था। रात में लगभग दस बजे दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे तभी तरना गांव के पास सराय अकिल की तरफ से आ रहे बालू लदे डंपर ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजू गंभीर रूप से घायल हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (कौशांबी) समर बहादुर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि घायल राजू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कनैली में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। डंपर चालक वाहन सहित भाग गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।