जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 10, 2018 19:29 IST2018-07-10T19:29:24+5:302018-07-10T19:29:24+5:30

पुलिस के मुताबिक, पहचान किए गए आतंकवादी का नाम बाबर है। वह जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था। इसका संबंध पाकिस्तान से है।

one terrorist killed in Kashmir Shopian has been identified as Babar and a JeM commander of Pakistan origin | जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर

श्रीनगर, 10 जुलाईः जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलो ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक की पहचान कर ली गई है।

पुलिस के मुताबिक, पहचान किए गए आतंकवादी का नाम बाबर है। वह जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था। इसका संबंध पाकिस्तान से है। वहीं, मंगलवार को सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। 



सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में 2 आतंकियों के मारे गए। वहीं, बताया गया कि इलाके में 6 आतंकियों के छिपे हो सकते हैं। मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा की जाने वाली पत्थरबाजी से निपटने के लिए इलाके की घेराबंदी कर सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं।

बता दें कि इससे पहले बीती 9 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने 180 बटालियन के सीआरपीएफ के कैंप पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था। हांलाकि इस हमले में किसी भारी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। इसके अलावा नौ जुलाई को कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ चली मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया था। 

उल्लेखनीय है जम्मू कश्मीर में इन दिनों भारतीय सरकार ने सेना को ऑपरेशन ऑल आउट की छूट दे रखी है। इसका मतलब होता है कि सेना अपने विवेक से आतंकी गतिविध‌ियों को पहचाने और आतंक की आशंका मात्र पर सेना कार्रवाई कर सकती है। हाल ही में सेना के जवान जावेद डार व औरंगजेब को आतंकियों ने अगवा कर के गोली मार दी थी। इसके बाद सेना अपना अभियान और तेज कर दिया है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: one terrorist killed in Kashmir Shopian has been identified as Babar and a JeM commander of Pakistan origin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे