जम्मू कश्मीर में झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत
By भाषा | Updated: August 12, 2021 15:05 IST2021-08-12T15:05:23+5:302021-08-12T15:05:23+5:30

जम्मू कश्मीर में झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत
कठुआ, 12 अगस्त जम्मू-कश्मीर में एक पुलिसकर्मी की उसके सहयोगी ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। दोनों पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई थी जिसके बाद एक पुलिसकर्मी ने अपनी सर्विस राइफल से गोली चला दी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कल देर रात जिला पुलिस लाइन (डीपीएल) में हुई जब चयन ग्रेड कांस्टेबल (एसजीसीटी) इकबाल सिंह ने हवलदार मोहम्मद यूनुस पर कथित रूप से गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि यूनुस को तुरंत कठुआ में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश कोतवाल ने कहा कि दो पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई और उनमें से एक ने अपनी सरकारी राइफल से गोली चला दी, जिससे दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।