गौतम बुद्ध नगर में लापरवाह वाहन चालक की वजह से गई एक व्यक्ति की जान
By भाषा | Updated: June 24, 2021 15:24 IST2021-06-24T15:24:41+5:302021-06-24T15:24:41+5:30

गौतम बुद्ध नगर में लापरवाह वाहन चालक की वजह से गई एक व्यक्ति की जान
नोएडा, 24 जून गौतम बुद्ध नगर जनपद के बादलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बुधवार रात एक अज्ञात वाहन चालक ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर कुचल दिया। यह मामला लापरवाही और तेजी से वाहन चलाने से जुड़ा है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात बादलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने कथित तौर पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए 30 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और व्यक्ति की पहचान स्थापित करने की कोशिश जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।