दो ट्रकों के बीच टक्कर के कारण एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर

By भाषा | Updated: January 12, 2021 12:56 IST2021-01-12T12:56:55+5:302021-01-12T12:56:55+5:30

One person killed, two serious due to collision between two trucks | दो ट्रकों के बीच टक्कर के कारण एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर

दो ट्रकों के बीच टक्कर के कारण एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर

बांदा (उप्र), 12 जनवरी बांदा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव में मंगलवार सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर होने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे ट्रक का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।

देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे महोखर गांव में बाईपास के नजदीक दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बांदा से बालू लादकर फतेहपुर जा रहे ट्रक के चालक पूरन (30) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि फतेहपुर से बांदा आ रहे खाली ट्रक का चालक रोहित यादव (32) और उसका खलासी मिंकू ट्रक के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए चालक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएचओ ने बताया कि दोनों घायल बस्ती जिले में रुधौली थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि मृतक फतेहपुर जिले के ललौली क्षेत्र में रहता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed, two serious due to collision between two trucks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे