ट्रक और कार की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: February 7, 2021 15:19 IST2021-02-07T15:19:19+5:302021-02-07T15:19:19+5:30

One person killed, four injured in truck and car collision | ट्रक और कार की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

ट्रक और कार की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

बांदा (उप्र), सात फरवरी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुरहण्ड गांव के पास रविवार सुबह ट्रक और कार की सीधी भिड़ंत में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

गिरवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अर्जुन सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब पांच बजे झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में खुरहण्ड गांव के पास एक ट्रक और कार की सीधी भिड़ंत में कार सवार जीतू पाल (36) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी और उसके चार अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए ।

उन्होंने बताया कि सभी कार सवार कानपुर नगर के रहने वाले हैं और चित्रकूट में कामदगिरि भगवान के दर्शन करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।

जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा सेवा के चिकित्सक डॉ. राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि जीतू पाल को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था और पोस्टमॉर्टम के लिए उसका शव मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि बाकी चार अन्य गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed, four injured in truck and car collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे