जम्मू कश्मीर के बारामूला में दो पक्षों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत, चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 25, 2021 17:21 IST2021-05-25T17:21:41+5:302021-05-25T17:21:41+5:30

One person killed, four arrested in clash between two sides in Baramulla in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर के बारामूला में दो पक्षों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत, चार गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के बारामूला में दो पक्षों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत, चार गिरफ्तार

श्रीनगर, 25 मई जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में जमीन के विवाद के चलते हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद चार लोगों को इस अपराध में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को पुलिस को शिकायत मिली कि बारामूला के चाकलू में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प में गुलाम दीन गाजी गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और घायल व्यक्ति को बारामूला के जीएमसी ले जाया गया। गाजी को आगे के इलाज के लिए वहां से श्रीनगर के सौरा स्थित एसकेआईएमएस भेज दिया गया। लेकिन घायल गाजी ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने इस अपराध में कथित रूप से शामिल होने को लेकर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। चारों उसी गांव के हैं।

प्रवक्ता के अनुसार, एक अन्य आरोपी फरार है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

प्रवक्ता के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल से एक ट्रैक्टर जब्त किया है और वह मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed, four arrested in clash between two sides in Baramulla in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे