पटाखे ले जा रहे एक ठेले में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
By भाषा | Updated: April 19, 2021 21:08 IST2021-04-19T21:08:37+5:302021-04-19T21:08:37+5:30

पटाखे ले जा रहे एक ठेले में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
फतेहगढ़ साहिब,19अप्रैल फतेहगढ़ साहिब के एक गांव में सोमवार को पटाखों से भरे एक ठेले में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना अमलोह ब्लॉक के तिब्बी गांव के निकट हुई और पटाखों के बोरों के ऊपर बैठे हरविंदर कुमार की विस्फोट में मौत हो गई वहीं ठेला चला रहे सुरिंदर पाल गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें पटियाला अस्पताल भेजा गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक विस्फोट से तेज आवाज हुई और कुछ घरों के दरवाजे और खिड़कियां टूट गए। सूत्रों ने बताया कि पटाखों को अमलोह ले जाया जा रहा था। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद भी ली जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।