चित्रकूट में जीप पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 12 घायल

By भाषा | Updated: February 11, 2021 10:30 IST2021-02-11T10:30:25+5:302021-02-11T10:30:25+5:30

One person killed, 12 injured in Jeep overturning in Chitrakoot | चित्रकूट में जीप पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 12 घायल

चित्रकूट में जीप पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 12 घायल

चित्रकूट (उप्र), 11 फरवरी चित्रकूट जिले के शिवरामपुर क्षेत्र में एक जीप के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।

कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे चित्रकूट में कामदगिरि भगवान के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की जीप पथनौड़ी गांव के पास पलट गई। घटना में जालौन जिले के सरैनी गांव के रामबली सिंह (70) की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि 10 घायलों का इलाज जिले की सरकारी अस्पताल में चल रहा है। घायलों में सत्तार और कमलेश की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें प्रयागराज भेजा गया है। सभी लोग जालौन जिले के रहने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed, 12 injured in Jeep overturning in Chitrakoot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे