चुनावी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत, 10 अन्य घायल
By भाषा | Updated: December 8, 2020 22:13 IST2020-12-08T22:13:39+5:302020-12-08T22:13:39+5:30

चुनावी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत, 10 अन्य घायल
सीकर आठ दिसम्बर राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पंचायत चुनाव में जीत के बाद निकल रहे जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई जबकि दस अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि बिलौद बड़ी गांव में पंचायत चुनाव में जीत के बाद निकल रहे जुलूस के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने लोहे के सरिये, लाठी का प्रयोग किया जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दस अन्य लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कन्हैयालाल के तौर पर हुई है। वहीं घायलों को उपचार के लिये फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।