चुनावी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत, 10 अन्य घायल

By भाषा | Updated: December 8, 2020 22:13 IST2020-12-08T22:13:39+5:302020-12-08T22:13:39+5:30

One person killed, 10 others injured in electoral violence | चुनावी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत, 10 अन्य घायल

चुनावी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत, 10 अन्य घायल

सीकर आठ दिसम्बर राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पंचायत चुनाव में जीत के बाद निकल रहे जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई जबकि दस अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि बिलौद बड़ी गांव में पंचायत चुनाव में जीत के बाद निकल रहे जुलूस के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने लोहे के सरिये, लाठी का प्रयोग किया जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दस अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कन्हैयालाल के तौर पर हुई है। वहीं घायलों को उपचार के लिये फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed, 10 others injured in electoral violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे