दिल्ली आईआईटी फ्लाईओवर के पास हादसे में एक व्यक्ति घायल
By भाषा | Updated: August 3, 2021 15:33 IST2021-08-03T15:33:23+5:302021-08-03T15:33:23+5:30

दिल्ली आईआईटी फ्लाईओवर के पास हादसे में एक व्यक्ति घायल
नयी दिल्ली, तीन अगस्त दिल्ली में आईआईटी फ्लाईओवर के पास मंगलवार सुबह एक 'कैंटर’ ट्रक को कथित तौर पर एक डंपर ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे 'कैंटर’ ट्रक का सहायक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
तड़के करीब चार बजे हुए इस हादसे से सुबह के समय जाम की स्थिति पैदा हो गई।
दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर यातायात अलर्ट में कहा, "कृपया राव तुलाराम मार्ग से एसडीए-आईआईटी-मुनिरका रोड पर जाने से बचें, दुर्घटना के कारण ट्रैफिक बहुत अधिक है। ट्रैफिक को अफ्रीका एवेन्यू से डायवर्ट किया गया है।"
पुलिस के मुताबिक, डंपर में कंक्रीट लदा हुआ था और उसका चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'कैंटर’ ट्रक का सहायक द्वारका निवासी जसबीर वाहन के अंदर फंस गया और दमकल विभाग को उसे बाहर निकालना पड़ा।
जापानी बहुराष्ट्रीय कंपनी मित्सुबिशी कैंटर ब्रांड नाम से ट्रक का निर्माण करती है।
उन्होंने बताया कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने कहा कि किशनगढ़ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के बाद मौके से भागे डंपर चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।