महाराष्ट्र में एक व्यक्ति, दो नाबालिग बेटियों सहित कुएं में मृत पाया गया
By भाषा | Updated: March 25, 2021 14:45 IST2021-03-25T14:45:50+5:302021-03-25T14:45:50+5:30

महाराष्ट्र में एक व्यक्ति, दो नाबालिग बेटियों सहित कुएं में मृत पाया गया
पुणे, 25मार्च महाराष्ट्र के पुणे जिले में तालेगांव धामदेरे में एक व्यक्ति दो नाबालिग बेटियों के साथ अपने खेत के पास बने एक कुएं में मृत पाया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह पूरा मामला तब सामने आया जब पीड़ित व्यक्ति के भाई को उसकी चप्पल कुएं के पास नजर आई और इसके बाद उसने मंगलवार को पुलिस को मामले की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त राजेश भुजबल और उसकी बेटियों दिशा (10) और रुतुजा (8) के तौर पर की गई है।
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और वह दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज करके जांच कर रही है। व्यक्ति पुणे में काम करता था और अपने घर आया हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।