ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: August 10, 2021 20:33 IST2021-08-10T20:33:44+5:302021-08-10T20:33:44+5:30

One person dies after being hit by a train | ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

मेदिनीनगर, 10 अगस्त झारखंड में डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से लगभग ढाई किलोमीटर दूर एवं सिंगराखुर्द गांव के नजदीक मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

रेलवे पुलिस के अनुसार यह घटना डाउन लाइन पर घटी। व्यक्ति की मौत मालगाड़ी के सामने आने से हुई।रेलवे पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 38 वर्ष है। उसकी पहचान जयप्रकाश राम के रूप में हुई है जो चौनपुर थाना क्षेत्र के कौल्हुआ गांव का निवासी था।

घटना की सूचना पाकर मेदिनीनगर सदर थाना के प्रभारी कमलेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। रेलवे पुलिस और पलामू पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह दुर्घटना है अथवा आत्महत्या है।

रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person dies after being hit by a train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे