बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: August 8, 2021 23:14 IST2021-08-08T23:14:36+5:302021-08-08T23:14:36+5:30

One person died, one injured due to falling of trees during rain | बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

आगरा (उप्र), आठ अगस्त आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में बारिश के दौरान एक पेड़ के गिरने से उसके नीचे खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

घटनास्थल के निकट खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि अचानक बारिश होने के कारण कुछ लोग पेड़ के नीचे खड़े हो गये और इसी दौरान पेड़ गिर गया और उसके नीचे दबकर विजय प्रताप नामक व्यक्ति की मौत हो गयी।

फतेहाबाद थाना निरीक्षक प्रदीप कुमार ने रविवार को बताया कि पुलिस को शनिवार शाम बारिश के दौरान एक पेड़ गिरने और उसके नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत होने और एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टमगृह भेज दिया है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person died, one injured due to falling of trees during rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे