ठाणे में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: November 20, 2021 20:58 IST2021-11-20T20:58:08+5:302021-11-20T20:58:08+5:30

ठाणे में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
ठाणे, 20 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शनिवार को जीबी रोड पर एक मोटरसाइकिल और एक ट्रक के बीच टक्कर में 42 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि कपूरवाड़ी पुलिस थाने के अधिकारी ने मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में की है। उन्होंने बताया कि यह हादसा अपराह्न करीब तीन बजे हुआ ।
उन्होंने बताया, ‘‘कुमार की मोटरसाइकिल को पनवेल से गुजरात जा रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कलवा में एक अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।