सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: November 27, 2021 15:25 IST2021-11-27T15:25:21+5:302021-11-27T15:25:21+5:30

one person died in road accident | सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

कोलकाता, 27 नवंबर कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान बिहार के गया जिले के निवासी भोला वाल्मीकि के रूप में हुई है, जो नौकरी के लिए साक्षात्कार देने यहां आया था। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति सॉल्ट लेक इलाके में एक बस से उतर रहा था तभी टेक्नो इंडिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। वहां से गुजर रहे राहगीर उसे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी।

उन्होंने बताया कि परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने बस जब्त कर ली लेकिन चालक फरार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: one person died in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे