दो गुटों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: November 18, 2021 17:00 IST2021-11-18T17:00:30+5:302021-11-18T17:00:30+5:30

One person died in clash between two factions | दो गुटों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत

दो गुटों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत

नोएडा (उप्र), 18 नवंबर नोएडा में दनकौर थानाक्षेत्र के चीती गांव में बीती रात को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया कि चीती गांव में बीती रात को जितेंद्र, मनोज तथा गंगा विशन पर पुरानी रंजिश को लेकर विक्रम समेत सात लोग ईंट-पत्थर फेंकने लगे।

उन्होंने बताया कि इस घटना में जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने बताया कि जितेंद्र हृदय रोग के मरीज थे। उनके अनुसार इस घटना में मनोज तथा गंगा विशन को चोट आई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पक्ष फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person died in clash between two factions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे