उत्तर प्रदेश के आगरा में जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: September 17, 2021 20:07 IST2021-09-17T20:07:02+5:302021-09-17T20:07:02+5:30

One person died due to spurious liquor in Agra, Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के आगरा में जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत

आगरा, 17 सितंबर उत्तर प्रदेश के आगरा में कथित रूप से जहरीली शराब का सेवन करने से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत होने का दावा उसके परिजनों ने किया है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट हो सकेगा ।

आगरा के डौकी थाने के निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि मरने वाले की पहचान जमुनी ठार निवासी श्रीकिशन (35) के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने मृत्यु का कारण जहरीली शराब का सेवन करना बताया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सिंह ने बताया कि श्रीकिशन बीमार रहता था, शुक्रवार की सुबह उसने दवा ली और उसके बाद उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि परिजन जहरीली शराब का सेवन करने का आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत जहरीली शराब से हुई है या बीमारी से।

सिंह ने बताया कि इसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person died due to spurious liquor in Agra, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे