सीएम केजरीवाल ने कहा- 'बिहार से लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और 5 लाख का इलाज करवाकर वापस चले जाते हैं'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2019 13:24 IST2019-09-30T13:04:53+5:302019-09-30T13:24:38+5:30

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की अपनी क्षमता है और दिल्ली कैसे पूरे देश की सेवा कर सकती है।

One person Bihar buys a ticket to Delhi for Rs 500, free treatment worth Rs 5 lakhs says cm kejriwal | सीएम केजरीवाल ने कहा- 'बिहार से लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और 5 लाख का इलाज करवाकर वापस चले जाते हैं'

सीएम केजरीवाल ने कहा- 'बिहार से लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और 5 लाख का इलाज करवाकर वापस चले जाते हैं'

Highlightsकेजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की अपनी क्षमता है और दिल्ली कैसे पूरे देश की सेवा कर सकती है?इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि एनआरसी लागू हुई तो तिवारी को दिल्ली छोड़ना पड़ेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक बयान में कहा कि बिहार से एक आदमी 500 रुपए का टिकट लेकर दिल्ली में आता है और 5 लाख रुपए का इलाज करवाकर वापस चला जाता है। उन्होंने कहा कि इससे हमें खुशी मिलती है कि वे हमारे ही देश के लोग है। 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की अपनी क्षमता है और दिल्ली कैसे पूरे देश की सेवा कर सकती है। लेकिन दिल्ली की अपनी क्षमता है, दिल्ली कैसे पूरे देश की सेवा कर सकती है? इसके बाद उन्होंने कहा कि जरूरत है कि सारे देश की व्यवस्था सुधरे। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक केजरीवाल ने यह बयान रविवार (29 सितंबर) को दिया था। वहीं, केजरीवाल के बयान से राजनीति शुरू हो गई है। बता दें कि  बीजेपी और जेडीयू उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।



उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि दवाईंयों के लिए लंबी-लंबी लाइने लगती हैं। उसका कारण यह है कि बहुत से लोग बाहर से दिल्ली आ रहे हैं इलाज करान के लिए। उन्होंने कहा कि हमने बॉर्डर के अस्पताल में सर्वे कराया था  जिसमें 80% के लोग बाहर से इलाज कराने आए थे।

इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली में भी एनआरसी लागू किए जाने की मांग की थी। इस पर केजरीवाल ने उनपर तंज कसते हुए कहा था कि एनआरसी लागू हुई तो तिवारी को दिल्ली छोड़ना पड़ेगा।

मनोज तिवारी ने बुधवार को कहा, 'क्या वह यह कहना चाहते हैं कि पूर्वांचल के लोग घुसपैठिए हैं? क्या दूसरे राज्य के लोगों को सीएम विदेशी मानते हैं? मुझे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। एक आईआरएस अफसर को कैसे नहीं पता कि एनआरसी क्या है?' उनके इस बयान से विवाद पैदा हो सकता हो गया। 

 

Web Title: One person Bihar buys a ticket to Delhi for Rs 500, free treatment worth Rs 5 lakhs says cm kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे