दिल्ली हवाईअड्डे पर 20 कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 25, 2020 19:37 IST2020-12-25T19:37:10+5:302020-12-25T19:37:10+5:30

दिल्ली हवाईअड्डे पर 20 कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर दिल्ली हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने अपने सामान में कथित तौर पर 20 कारतूस ले जा रहे यात्री को पकड़ा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यात्री को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) के टर्मिनल-2 पर बुधवार को 7.65 एमएम 'कैलिबर' के कारतूसों के साथ पकड़ा गया।
उन्होंने कहा कि यात्री महाराष्ट्र के औरंगाबाद की उड़ान में सवार होने वाला था।
उन्होंने कहा कि चूंकि यात्री के पास कारतूस ले जाने के लिए कोई दस्तावेज नहीं थे, इसलिए उसे उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया और आगे की जांच के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों ने दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।