दिल्ली पुलिस की वेशभूषा में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 14, 2021 04:08 PM2021-06-14T16:08:55+5:302021-06-14T16:08:55+5:30

One person arrested from Old Delhi Railway Station dressed as Delhi Police | दिल्ली पुलिस की वेशभूषा में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की वेशभूषा में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 14 जून खुद को दिल्ली पुलिस का सहायक उपनिरीक्षक बताने वाले 22 वर्षीय सिविल डिफेंस वालंटियर (नागरिक रक्षा कार्यकर्ता) को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। उसे उत्तरप्रदेश में अपने गृह नगर जाने के लिए बिना टिकट के पकड़ा गया। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

उन्होंने बताया कि सिपाही योगेश कुमार ने जयकिशन यादव को रविवार की सुबह दिल्ली पुलिस के एएसआई की वर्दी में देखा जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया।

पुलिस के मुताबिक, पुलिस वर्दी में यादव प्लेटफॉर्म पर बैठा हुआ था और उसने 2019 में बल में शामिल होने का दावा किया। दिल्ली सशस्त्र पुलिस की सातवीं बटालियन में पदस्थ सिपाही ने जब यादव से पूछा कि इतनी कम आयु में वह कैसे एएसआई पद पर पदोन्नत हो गया तो आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम जयकिशन यादव बताया जो मायापुरी फेज दो में रहता है। उसने कहा कि वह अपने दो भाइयों के साथ फरक्का एक्सप्रेस से आजमगढ़ जाना चाहता था, लेकिन उनके पास केवल दो टिकट थे।’’

डीसीपी ने कहा कि यादव ने स्वीकार किया कि उसने दिल्ली पुलिस के एएसआई की वर्दी पहन ली ताकि रेलगाड़ी में बिना टिकट के यात्रा के दौरान उससे पूछताछ नहीं हो।

उन्होंने बताया कि उसके विरूद्ध पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested from Old Delhi Railway Station dressed as Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे