साली पर तेजाब फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 7, 2021 17:12 IST2021-06-07T17:12:54+5:302021-06-07T17:12:54+5:30

One person arrested for throwing acid on sister-in-law | साली पर तेजाब फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

साली पर तेजाब फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

गाजियाबाद (उप्र), सात जून नींद के दौरान अपनी साली पर कथित रूप से तेजाब फेंकने पर यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी लखन यादव (25) अपनी साली के साथ कथित रूप से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक रविवार एवं सोमवार की दरम्यानी रात को करीब डेढ़ बजे मोरटी गांव में यह वारदात हुई। यादव अपने ससुराल में था और उसने अपनी साली के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया एवं अपने बिस्तर पर लौट आया। वह अपने ससुर के साथ अस्पताल भी गया ताकि कोई उस पर शक नहीं करे।

नंदग्राम के थानाप्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि लड़की के पिता ने शक के आधार पर यादव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान यादव ने अपना गुनाह कबूल किया और कहा कि उसे अपनी साली का किसी दूसरे मर्द के साथ बात करना अच्छा नहीं लगता था।

पुलिस ने यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर भादंसं की संबंधित धारा लगायी है। थाना प्रभारी के अनुसार तेजाब की बोतल भी बरामद कर ली गयी है और अब यह पता लगाया जा रहा है कि वह यह बोतल कहां से लाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for throwing acid on sister-in-law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे