पालघर में महिला की हत्या के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 13, 2021 19:00 IST2021-01-13T19:00:09+5:302021-01-13T19:00:09+5:30

One person arrested for killing a woman in Palghar | पालघर में महिला की हत्या के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पालघर में महिला की हत्या के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पालघर (महाराष्ट्र), 13 जनवरी जिले में 57 वर्षीय महिला की हथौड़ा मार कर हत्या करने के आरोप में कोचिंग क्लास के मालिक को गिरफ्तार किया गया है।

पालघर के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने बुधवार को बताया कि एक क्रेडिट सोसाइटी में काम करने वाली साधना चौधरी की हत्या के आरोप में मंगलवार को 37 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उनकी नौ जनवरी को उन्हीं के दफ्तर में हत्या कर दी गई थी।

पुलिस के मुताबिक, महिला के कार्यालय से घर नहीं लौटने पर पीड़ित परिवार ने आरोपी से मदद मांगी थी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित रूप से पीड़ित परिवार को सूचित किया कि वह मृत मिली हैं और बाद में जांच के दौरान पुलिस को भी गुमराह किया।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस को आरोपी पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई और पाया कि उसने कथित रूप से हथौड़ा मारकर महिला की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि कोचिंग क्लास चलाने वाला आरोपी अक्सर क्रेडिट सोसाइटी जाता था और उसने दफ्तर से कुछ पैसे चुरा लिए थे।

अधिकारी ने बताया कि इस बात का पता चलने पर महिला ने उसे डांटा था। उसे डर था कि महिला पुलिस से शिकायत कर सकती है इसलिए आरोपी ने उस समय महिला की हत्या कर दी जब वह दफ्तर में अकेली थीं।

उन्होंने कहा कि आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for killing a woman in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे