असली हैंडसेट की जगह डमी फोन देकर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 20, 2021 17:55 IST2021-06-20T17:55:04+5:302021-06-20T17:55:04+5:30

असली हैंडसेट की जगह डमी फोन देकर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 20 जून गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने असली हैंडसेट की जगह उपभोक्ताओं को डमी मोबाइल फोन देकर उन्हें चूना लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने रविवार को बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर मेरठ निवासी उमर जाहिद को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल फोन, आठ डमी हैंडसेट, एक मोटरसाइकिल और एक चाकू बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार जाहिद ने बताया कि वह लोगों को कीमती मोबाइल फोन लोगों को उसे सस्ते दाम पर बेचने का लोभ देता था और ग्राहकों से पैसे मिलने के बाद उन्हें डमी हैंडसेट देकर वहां से भाग निकलता था।
उन्होंने बताया कि जाहिद के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।