महाराष्ट्र के रायगढ़ में सेंधमारी, चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 3, 2021 15:00 IST2021-11-03T15:00:04+5:302021-11-03T15:00:04+5:30

One person arrested for burglary, theft in Maharashtra's Raigad | महाराष्ट्र के रायगढ़ में सेंधमारी, चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र के रायगढ़ में सेंधमारी, चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

अलीबाग, तीन नवंबर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में घर में सेंधमारी और चोरी के 11 मामलों में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य का चोरी का सामान बरामद किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि रायगढ़ पुलिस ने महाड के एक लैब टेक्नीशियन संकेत अंजारलेकर को शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान बंद घरों में सेंध लगाने और कीमती सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने महाड, मानगांव, गोरेगांव और ताला में घरों में सेंध लगाने और चोरी के 11 मामलों की जांच के दौरान आरोपी पर शिकंजा कसा।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर 19.5 लाख रुपये का कीमती सामान चुराया था, जिसमें से पुलिस 15.2 लाख रुपये का सामान बरामद करने में सफल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for burglary, theft in Maharashtra's Raigad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे