दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 24, 2021 00:46 IST2021-04-24T00:46:45+5:302021-04-24T00:46:45+5:30

One person arrested for black marketing of oxygen cylinder in Delhi | दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल दक्षिण पश्चिम दिल्ली के दशरथपुरी इलाके में नियमों का उल्लंघन कर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का भंडारण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान अनिल कुमार (51) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से 32 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर और 16 छोटे सिलेंडर बरामद किए गए।

पुलिस के मुताबिक गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को गुप्त सूचना मिली की दशरथपुरी में अवैध रूप से ऑक्सीजन के सिलेंडर रखे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की।

उन्होंने कहा कि आरोपी के घर के भूतल से 32 बड़े सिलेंडर जब्त किए गए जिनमें प्रत्येक की क्षमता 67 लीटर ऑक्सीजन की थी जबकि जब्त किए गए 16 छोटे सिलेंडर में प्रत्येक की क्षमता दस लीटर की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for black marketing of oxygen cylinder in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे