पंजाब के फजिल्का में एक व्यक्ति गिरफ्तार, आग्नेयास्त्र और हथगोले बरामद

By भाषा | Updated: October 30, 2021 21:33 IST2021-10-30T21:33:44+5:302021-10-30T21:33:44+5:30

One person arrested, firearms and grenades recovered in Punjab's Fazilka | पंजाब के फजिल्का में एक व्यक्ति गिरफ्तार, आग्नेयास्त्र और हथगोले बरामद

पंजाब के फजिल्का में एक व्यक्ति गिरफ्तार, आग्नेयास्त्र और हथगोले बरामद

फजिल्का (पंजाब), 30 अक्टूबर पंजाब पुलिस ने फजिल्का जिले से शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुछ हथियार और हथगोले बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हमनबीर सिंह गिल ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी को आर्नी वाला रोड के निकट से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान रवीन्द्र मोहन उर्फ गोरा के तौर पर की गई है। वह हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है।

गिल ने कहा, ‘‘आरोपी के खिलाफ झगड़े का एक मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद उसे मोहाली जेल भेज दिया गया था। उस दौरान वह जेल में बंद शातिर बदमाश आशीष के संपर्क में आया। आशीष सुखप्रीत बुद्धा गैंग का सदस्य है,जिसके तार खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से जुड़े हैं।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ आशीष ने गोरा को पाकिस्तान की तरफ से आने वाले हथियारों की खेप लाने के लिए राजी कर लिया। जेल से बाहर आने के बाद गोरा ने निर्धारित स्थान से खेप ले ली और इसके बाद वह पकड़ा गया।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से दो पिस्तौल, चार मैग्जीन,47गोलियां और चार हथगोले बरामद किए गए। इसके अलावा उसके पास से 50हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए।

गिल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कनाडा निवासी हरदीप सिंह, अर्शदीप सिंह,रमनदीप भुल्लर और रिंकू आदि नाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा,‘‘ इस सभी आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड हैं और ये देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं।’’ शातिर बदमाश आशीष को मामले में आगे की जांच के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल से लाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested, firearms and grenades recovered in Punjab's Fazilka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे