नागपुर के हिंगना क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति और उसकी पांच बकरियों की मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दालसिंह भाउ (55) सोमवार दोपहर को अपनी बकरियों को चरा रहे थे, उसी बीच बारिश होने लगी और वह बकरियों को लेकर पेड़ के नीचे चले गये। हिंगना थाने के अधिकारी के अनुसार, आसमानी बिजली गिरने से भाउ और उनकी बकरियां मर गयीं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।