अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला, छह और मरीज हुए ठीक

By भाषा | Published: November 22, 2021 11:46 AM2021-11-22T11:46:15+5:302021-11-22T11:46:15+5:30

One new case of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, six more patients recovered | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला, छह और मरीज हुए ठीक

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला, छह और मरीज हुए ठीक

ईटानगर, 22 नवंबर अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया और इस दौरान छह और मरीज ठीक हुए।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के अभी तक 54,929 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से छह मरीज रविवार को ठीक हुए। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.42 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 280 है। राज्य में अभी 38 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी तक 11,96,026 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 172 नमूनों की जांच कल यानी रविवार को की गई और राज्य में संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अभी तक 13,81,862 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One new case of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, six more patients recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे