'One Nation One Election' Bill: लोकसभा में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' बिल हुआ स्वीकार, 198 के मुकाबले विधेयक के पक्ष में पड़े 269 वोट
By रुस्तम राणा | Updated: December 17, 2024 14:23 IST2024-12-17T14:05:26+5:302024-12-17T14:23:52+5:30
लोकसभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने ही प्रस्ताव दिया कि विधेयकों को संयुक्त संसदीय समिति को भेजा जाना चाहिए।

'One Nation One Election' Bill: लोकसभा में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' बिल हुआ स्वीकार, 198 के मुकाबले विधेयक के पक्ष में पड़े 269 वोट
'One Nation One Election' Bill:संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में केंद्र ने मंगलवार को 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक पेश किया। संसद के निचले सदन में विपक्ष के विरोध के बाद ई-वोटिंग कराई गई जिसमें विधेयक के पक्ष में 269 वोट प्राप्त हुए जबकि 198 वोट बिल के खिलाफ पड़े। हालांकि यह बिल ज्वॉइन्ट पार्लियामेंट कमेटी (जेपीसी) को भेजा जाएगा, जिसके बाद जेपीसी सुझाव देगी और इस पर एक नया बिल पेश किया जाएगा। लोकसभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने ही प्रस्ताव दिया कि विधेयकों को संयुक्त संसदीय समिति को भेजा जाना चाहिए। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इस बिल को संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ बताया। लोकसभा दोपहर 3 बजे के लिए स्थगित कर दी गई।