बिहार में कोरोना वायरस से 5वीं मौत, कोविड-19 केसों की संख्या 540 पार

By निखिल वर्मा | Updated: May 7, 2020 16:33 IST2020-05-07T16:27:00+5:302020-05-07T16:33:05+5:30

बिहार में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में अब तक कोविड-19 के 542 मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है.

One more death in Bihar due to Corona virus Death toll rises to 5 | बिहार में कोरोना वायरस से 5वीं मौत, कोविड-19 केसों की संख्या 540 पार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsबिहार में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 29,328 नमूनों की जांच हुई हैंवहीं संक्रमित हुए लोगों में से 188 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं।

बिहार में कोरोना वायरस से 5वीं मौत की पुष्टि हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम में कोविड-19 से संक्रमित 70 साल एक मरीज की मौत हुई है। इससे मुंगेर जिला निवासी एक मरीज, वैशाली जिला निवासी एक मरीज, पूर्वी चंपारण जिला निवासी एक मरीज, सीतामढ़ी जिला निवासी कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हो चुकी है।

बिहार के 38 जिलों में से अब तक 32 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 102, बक्सर में 56, रोहतास में 52, पटना में 47, नालंदा में 36, सिवान एवं कैमूर में 32-32, मधुबनी में 24, गोपालगंज एवं भोजपुर में 18-18, बेगूसराय एवं औरंगाबाद में 13-13, भागलपुर एवं पश्चिम चंपारण में 11-11, कटिहार में 10, पूर्वी चंपारण में नौ मामले सामने आए हैं। 

वहीं सारण में आठ, गया एवं सीतामढी छह-छह, दरभंगा एवं अरवल में पांच-पांच, लखीसराय, नवादा एवं जहानाबाद में चार-चार, बांका, पूर्णिया एवं वैशाली में तीन-तीन, मधेपुरा, अररिया एवं शिवहर में दो-दो तथा शेखपुरा एवं समस्तीपुर में एक-एक मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना वायरस के करीब 53 हजार मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है। देश में कोविड-19 संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 15,266 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। कोविड-19 से संक्रमित 35,902 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, " इस प्रकार, करीब 28.83 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। " कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक भी शामिल हैं।

महाराष्ट्र-गुजरात-दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोविड-19 के मामले

देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 16,758 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद गुजरात में 6,625, दिल्ली में 5,532, तमिलनाडु में 4,829, राजस्थान में 3,317, मध्य प्रदेश में 3,138 और उत्तर प्रदेश में 2,998 लोग संक्रमित हुए हैं। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,777 हो गए हैं और पंजाब में 1,516 लोग संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल में 1,456 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,107, जम्मू-कश्मीर में 775, कर्नाटक में 693, हरियाणा में 594 और बिहार में 542 हो गई है। उत्तराखंड में 61 मामले सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 59, असम और हिमाचल प्रदेश में 45-45, त्रिपुरा में 43 और लद्दाख में 41 मामले सामने आए हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 33 मामले हैं। मेघालय में 12 और पुडुचेरी में नौ मामले हैं।

Web Title: One more death in Bihar due to Corona virus Death toll rises to 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे