उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मौत, 41 नये मामले आए

By भाषा | Updated: August 6, 2021 19:43 IST2021-08-06T19:43:42+5:302021-08-06T19:43:42+5:30

one more death due to corona virus infection in uttar pradesh 41 new cases came | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मौत, 41 नये मामले आए

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मौत, 41 नये मामले आए

लखनऊ, छह अगस्त उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 से एक मरीज की मौत दर्ज की गई और 41 नये मामले आए।

यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य में एक कोरोना संक्रमित की मौत होने से अब तक इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्‍या 22,771 हो गई है जबकि 41 नये मामले आने के साथ प्रदेश में कुल 17,08,689 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार प्रयागराज से एक संक्रमित की मौत की खबर है जबकि 41 ताजा मामलों में लखनऊ, गाजियाबाद के पांच-पांच, वाराणसी, आगरा, महाराजगंज के तीन-तीन मरीज शामिल हैं।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 79 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 16,85,299 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं। राज्य में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 619 है।

विभाग ने बताया कि गत 24 घंटों के दौरान राज्य में 2.50 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। अबतक राज्य में 6.69 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: one more death due to corona virus infection in uttar pradesh 41 new cases came

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे