केरल में ओमीक्रोन का एक और मामला सामने आया, राज्य में कुल मामले बढ़कर 38 हुए

By भाषा | Updated: December 25, 2021 20:25 IST2021-12-25T20:25:41+5:302021-12-25T20:25:41+5:30

One more case of Omicron was reported in Kerala, total cases in the state increased to 38 | केरल में ओमीक्रोन का एक और मामला सामने आया, राज्य में कुल मामले बढ़कर 38 हुए

केरल में ओमीक्रोन का एक और मामला सामने आया, राज्य में कुल मामले बढ़कर 38 हुए

तिरुवनंतपुरम, 25 दिसंबर केरल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का एक और मामला शनिवार को सामने आया जिससे राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने कहा कि कन्नूर निवासी 51 वर्षीय एक व्यक्ति नये स्वरूप से संक्रमित पाया गया है। वह अपने पड़ोस में कोविड-19 ​​संक्रमित एक छात्र के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की सूची में था। विभाग ने कहा कि जेनेटिक अनुक्रमण में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इस बीच, मलप्पुरम जिले में ओमीक्रोन संक्रमित एक मरीज को 12 दिनों के इलाज के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में पहले ओमीक्रोन संक्रमित मरीज को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

राज्य में ओमीक्रोन का पहला मामला गत 12 दिसंबर को एर्णाकुलम जिले में सामने आया था जब ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति संक्रमित मिला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One more case of Omicron was reported in Kerala, total cases in the state increased to 38

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे