सहारनपुर में सड़क हादसे में एक की मौत, दो जख्मी
By भाषा | Updated: December 28, 2021 01:28 IST2021-12-28T01:28:01+5:302021-12-28T01:28:01+5:30

सहारनपुर में सड़क हादसे में एक की मौत, दो जख्मी
सहारनपुर, 27 दिसंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक स्कूल बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ग्राम खवासपुर निवासी मुनव्वर, नौशाद और मुख्तार एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी ग्राम जसमौर के पास उनकी बाइक एक स्कूल बस से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही बेहट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गई जहां चिकित्सकों ने 22 वर्षीय मुख्तार को मृत घोषित कर दिया जबकि नौशाद और मुनव्वर की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है।
शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।