पालघर में कपड़ा फैक्टरी में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

By भाषा | Published: September 4, 2021 10:32 AM2021-09-04T10:32:58+5:302021-09-04T10:32:58+5:30

One killed, five injured in explosion in textile factory in Palghar | पालघर में कपड़ा फैक्टरी में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

पालघर में कपड़ा फैक्टरी में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

महाराष्ट्र में पालघर जिले के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में एक कपड़ा फैक्टरी में शनिवार तड़के विस्फोट होने और आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई। धमाका इतना तेज था, कि चार से पांच किलोमीटर दूर भी इसकी आवाज सुनाई दी। विस्फोट के बाद तारापुर एमआईडीसी, बोईसर में स्थित फैक्टरी में भयानक आग लग गयी। उन्होंने बताया, ‘‘घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान अभी नहीं की जा सकी है क्योंकि शव इतना जल गया है कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।’’ उन्होंने बताया कि घटना के बाद फैक्टरी के दो कर्मचारी लापता बताए जा रहे हैं और उन्हें ढूंढने की कोशिशें चल रही हैं।कदम ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकलकर्मी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया। अभी तक उपलब्ध सूचना के अनुसार फैक्टरी की एक इकाई में विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘आग पर काबू पा लिया गया है और प्रशीतन अभियान चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed, five injured in explosion in textile factory in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Vivekananda Kadam