बिजली के करंट से एक की मौत, एक अन्य घायल
By भाषा | Updated: June 17, 2021 12:27 IST2021-06-17T12:27:42+5:302021-06-17T12:27:42+5:30

बिजली के करंट से एक की मौत, एक अन्य घायल
बलिय (उप्र), 17 जून जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान डीजे वाहन के विद्युत तार के संपर्क में आने से करंट से झुलस कर एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव के निवासी श्रीराम राजभर के यहां गत 15 जून को चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कारो गांव से बारात आई थी। 15 जून की रात्रि बारात द्वार पूजा के लिए जा रही थी कि तभी डीजे वाहन विद्युत तार के संपर्क में आ गया ।
इस घटना में बबलू राजभर (25) और सोनू (22) करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को बबलू राजभर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।