मप्र में बस पलटने से एक की मौत, 20 घायल
By भाषा | Updated: July 17, 2021 15:52 IST2021-07-17T15:52:06+5:302021-07-17T15:52:06+5:30

मप्र में बस पलटने से एक की मौत, 20 घायल
अनूपपुर, (मप्र), 17 जुलाई मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शनिवार को एक निजी बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
जैतहारी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक के के त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे बैहर घाट पर उस समय हुई जब बस अमरकंटक से शहडोल जा रही थी। बस में 25 लोग सवार थे।
त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। घायलों को अनूपपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।