काला धन चोरी मामले के मास्टरमाइंड के पास से एक किलो सोना तथा जमीन के कागजात बरामद

By भाषा | Updated: August 3, 2021 13:49 IST2021-08-03T13:49:44+5:302021-08-03T13:49:44+5:30

One kg of gold and land papers recovered from the mastermind of black money theft | काला धन चोरी मामले के मास्टरमाइंड के पास से एक किलो सोना तथा जमीन के कागजात बरामद

काला धन चोरी मामले के मास्टरमाइंड के पास से एक किलो सोना तथा जमीन के कागजात बरामद

नोएडा (उप्र), तीन अगस्त नोएडा के बहुचर्चित काला धन चोरी मामले के मास्टरमाइंड के पास से पुलिस ने एक किलोग्राम सोना तथा 65 लाख रुपये की जमीन के कागजात बरामद किए हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में हुए करोड़ों के काला धन और सोना चोरी मामले के मास्टरमाइंड गोपाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नोएडा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके पास से एक किलोग्राम सोना तथा 65 लाख रुपए कीमत की जमीन के कागजात बरामद किए।

उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल पंकज और शीतल अभी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि गोपाल को काला धन व सोने के बारे में जानकारी काले धन के स्वामी किसलय पांडे के नौकर ने दी थी और इसके बाद उसने अपने साथियों के संग मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One kg of gold and land papers recovered from the mastermind of black money theft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे