जयपुर, 16 मई जयपुर के हरमाडा क्षेत्र में रविवार को ट्रांसफार्मर में गडबड़ी के चलते एक घर के फ्रिज में करंट आने से परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई जबकि चार अन्य सदस्य झुलस गये।
पुलिस ने बताया कि ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी के चलते कई घरों में करंट से नुकसान हुआ और एक घर में फ्रिज में करंट आने से परिवार के पांच सदस्यों को बिजली का झटका लगा। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य झुलस गये।
उन्होंने बताया कि करंट से मोहम्मद रफीक की मौत हो गई,मामलें की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।