राकांपा के एक धड़े ने एलडीएफ का साथ छोड़ा, यूडीएफ में होगा शामिल

By भाषा | Updated: February 13, 2021 13:18 IST2021-02-13T13:18:01+5:302021-02-13T13:18:01+5:30

One faction of NCP left LDF, UDF to join | राकांपा के एक धड़े ने एलडीएफ का साथ छोड़ा, यूडीएफ में होगा शामिल

राकांपा के एक धड़े ने एलडीएफ का साथ छोड़ा, यूडीएफ में होगा शामिल

कोच्चि ,13 फरवरी केरल में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी यूडीएफ को उस वक्त झटका लगा जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक धड़े ने माकपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को छोड़ कर कांग्रेस नीत मोर्चे (यूडीएफ) में शमिल होने घोषणा की।

मोर्चे के प्रमुख एवं विधायक मणी सी कप्पन ने कहा कि जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला के नेतृत्व में ‘एश्वर्य केरला’ यात्रा रविवार को कोट्टायम जिले में उनके विधानसभा क्षेत्र पाला में पहुंचेगी तो वह उसमें शामिल होंगे।

कप्पन ने 2019 में हुए उपचुनाव में एलडीएफ उम्मीदवार के तौर पर पाला सीट से जीत दर्ज की थी। उन्होंने राकांपा के सात जिला अध्यक्षों और नौ राज्य पदाधिकारियों के समर्थन का दावा किया।

उन्होंने यह विद्रोह पाला विधानसभा सीट को कथित तौर पर माकपा द्वारा केरल कांग्रेस (एम) को देने के कदम के बाद किया। इस दल की अगुवाई जोस के मणी कर रहे हैं। मणी ने यूडीएफ के साथ अपने पुराने संबंध समाप्त करते हुए हाल ही में सत्तारूढ़ दल का दामन थाम लिया था।

कप्पन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में उम्मीद जताई की यूडीएफ उनके धड़े को अपने में शामिल करेगा।

केरल के परिवहन मंत्री एवं राकांपा के प्रतिद्वंद्वी धड़े के मुखिया ए के शशींद्रन ने कप्पन के यूडीएफ में शामिल होने के कदम की निंदा की और कहा कि उन्होंने पाला की जनता के साथ अन्याय किया है, जिन्होंने उन्हें जिताया था।

राकांपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One faction of NCP left LDF, UDF to join

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे