ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक श्रद्धालु की मौत, 13 घायल
By भाषा | Updated: September 13, 2021 20:00 IST2021-09-13T20:00:32+5:302021-09-13T20:00:32+5:30

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक श्रद्धालु की मौत, 13 घायल
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 13 सितंबर फतेहपर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी और 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को हैबतपुर गांव के रहने वाले 35 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर रायबरेली जिले के गेगासो गंगाघाट स्नान करने गये थे। शाम करीब पांच बजे लौटते समय उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली फतेहपुर-लखनऊ राजमार्ग में चंदीपुर गांव के नजदीक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में दबकर अमर सिंह लोधी (45) की मौके पर मौत हो गयी और शत्रुघ्न (16), रोशनी (13), श्रीकेशन (17), शिवदेवी (35), भिखनी (40), महेन्द्र (30), छोटे मौर्या (50), महाबीरा (50), सत्यम (8), भवनमती (60), दिनेश लोधी (50), चन्दावती (15), सुनीता (40) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि सभी घायल श्रद्धालुओं को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।