एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी पत्नी के साथ गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 12, 2021 18:13 IST2021-11-12T18:13:32+5:302021-11-12T18:13:32+5:30

One crore bounty arrested with Maoist wife | एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी पत्नी के साथ गिरफ्तार

एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी पत्नी के साथ गिरफ्तार

सरायकेला (झारखंड), 12 नवंबर पुलिस ने एक करोड़ रुपये के इनामी शीर्ष माओवादी कमांडर प्रशांत बोस उर्फ किशन दा को बीती रात उसकी माओवादी कमांडर पत्नी शीला मरांडी के साथ यहां एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरायकेला में एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे प्रशांत बोस उर्फ किशन दा को उसकी पत्नी शीला मरांडी के साथ बीती रात एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि माओवादियों के पूर्वी क्षेत्र ब्यूरो सचिव एवं माओवादियों की केंद्रीय समिति का सदस्य किशन दा अपनी पत्नी के साथ यहां एक अस्पताल में कई दिनों से इलाज करा रहा था जिसकी सूचना पुलिस को मिली। उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर छापेमारी कर बीती रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 70 वर्षीय प्रशांत बोस पर माओवाद संबंधी दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने के आरोप हैं और पुलिस को उसकी वर्षों से तलाश थी।

सुरक्षाबलों ने प्रशांत बोस की गिरफ्तारी पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बोस की पत्नी शीला मरांडी भी माओवादियों की सक्रिय कमांडर रही है। उन्होंने कहा कि दोनों माओवादी कमांडरों से पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One crore bounty arrested with Maoist wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे