महाराष्ट्र में मालेगांव डकैती मामले में एक गिरफ्तार, सोना बरामद

By भाषा | Updated: December 25, 2021 19:52 IST2021-12-25T19:52:46+5:302021-12-25T19:52:46+5:30

One arrested in Malegaon robbery case in Maharashtra, gold recovered | महाराष्ट्र में मालेगांव डकैती मामले में एक गिरफ्तार, सोना बरामद

महाराष्ट्र में मालेगांव डकैती मामले में एक गिरफ्तार, सोना बरामद

नागपुर, 25 दिसंबर महाराष्ट्र के वाशिम में पुलिस ने डकैती के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी के आभूषण बरामद किये जिनका मूल्य करीब दो लाख 40 हजार रुपये है । एक अधिकारी ने शनिवार इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि डकैतों के एक गिरोह ने 21 दिसंबर को मालेगांव के एक आभूषण विक्रेता योगेश अंजानकर और उसके कर्मचारी रवींद्र वालेकर पर हमला किया । उन्होंने बताया कि वालेकर की उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि अंजानकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने दो गोली चलायी और नौ लाख रुपये के आभूषण तथा नौ हजार रुपये नकद लेकर भाग गये ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी अजबराव बबनराव घुघे को गिरफ्तार कर लिया है, जो मालेगांव का रहने वाला है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल और 2.4 लाख रूपये मूल्य का सोना बरामद किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested in Malegaon robbery case in Maharashtra, gold recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे