उप्र के मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 6, 2021 20:04 IST2021-04-06T20:04:29+5:302021-04-06T20:04:29+5:30

One arrested for making indecent remarks on social media on UP Chief Minister | उप्र के मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक गिरफ्तार

उप्र के मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक गिरफ्तार

सहारनपुर, छह अप्रैल उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल को बरामद कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना गागलहेडी के अन्तर्गत ग्राम ढाल्ला माजरा निवासी उस्मान खान द्वारा अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की गई थी और उनकी अश्लील फोटो भी लगाई गई थी।

उन्होंने बताया कि इस सम्बध में थाना गागलहेडी में आईटी कानून के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

शर्मा ने बताया कि इसके बाद थाने की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस मामले में नामज़द अभियुक्त खान को गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested for making indecent remarks on social media on UP Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे