सहारनपुर में बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में एक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 21, 2021 16:12 IST2021-11-21T16:12:56+5:302021-11-21T16:12:56+5:30

सहारनपुर में बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में एक गिरफ्तार
सहारनपुर, 21 नवंबर उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोतवाली पुलिस ने नाम बदलकर तथा फर्जी कागजात तैयार कर कैनरा बैंक से लाखों रुपये की धोखाधडी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान 23 साल के रजत के तौर पर की गयी है । उन्होंने बताया कि उसने अपने नकली नाम निलय जैन पुत्र लाला सुबोध कुमार जेन निवासी हकीकत नगर के नाम से फर्जी कागजात तैयार करके केनरा बैक की विभिन्न शाखाओ में फर्जी नाम को असली दर्शाकर धोखाधडी से 4791000 रुपये का लोन लिया ओर और इसे हजम कर गया ।
कुमार ने बताया कि जब यह मामला केनरा बैक के मुख्य प्रबन्धक की जानकारी में आया तो उन्होंने कोतवाली पुलिस मे मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी ।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।