पैसे दोगुने करने का झांसा देकर ठगने के आरोप में एक गिरफ्तार, एक किशोर धरा गया

By भाषा | Updated: October 17, 2021 21:53 IST2021-10-17T21:53:58+5:302021-10-17T21:53:58+5:30

One arrested for cheating on the pretext of doubling money, one juvenile arrested | पैसे दोगुने करने का झांसा देकर ठगने के आरोप में एक गिरफ्तार, एक किशोर धरा गया

पैसे दोगुने करने का झांसा देकर ठगने के आरोप में एक गिरफ्तार, एक किशोर धरा गया

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर सोशल मीडिया पर कथित रूप से थोड़े समय में रकम दोगुना करने का वादा करने एवं ऐसा करके लोगों को ठगने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है एवं एक किशोर को पकड़ा गया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि देवेंद्र चौधरी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया । उससे पहले दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा ने ‘प्रोफिट-मैनिया’ नामक एक निवेश फंड मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था, यह इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पेज था जिसे कई सोशल मीडिया हस्तियां बढ़ावा दे रही थीं।

पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में धोखेबाजों के खातों में 12 लाख रूपये से अधिक धनराशि डाली गयी है।

पुलिस उपायुक्त (साइबर शाखा) के पी एम मल्होत्रा ने बताया कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर असर डालने वाले कई लोगों के वीडियो भी अपलोड किये गये थे।

मल्होत्रा ने कहा, ‘‘ जांच के आधार पर हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और एक किशोर को पकड़ा है तथा एक महिला पर भी हमारी नजर है। और आरोपियों की पहचान की जा रही है एवं छापे मारे जा रहे हैं। ’’

पुलिस के अनुसार इंस्टाग्राम पेज के जरिए ठग लोगों को थोड़े समय में रकम दोगुना करने का आश्वासन देकर अपने मोड्यूल में पैसा लगाने का लालच देते थे और इस तरह उन्हें ठगते थे। वे उन्हें यह कहकर उनका भरोसा जीतते थे कि उनका पैसा बिटक्वाइन एवं क्रिप्टोकरेंसी और स्टॉक मार्केट में लगाया जा रहा है और यह कि वे पेशेवर कारोबारी हैं एवं कानून का पालन करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested for cheating on the pretext of doubling money, one juvenile arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे