सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद एक गिरफ्तार, 80 किलो कथित गोमांस बरामद

By भाषा | Updated: August 27, 2021 23:13 IST2021-08-27T23:13:57+5:302021-08-27T23:13:57+5:30

One arrested after encounter in Saharanpur, 80 kg of alleged beef recovered | सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद एक गिरफ्तार, 80 किलो कथित गोमांस बरामद

सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद एक गिरफ्तार, 80 किलो कथित गोमांस बरामद

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से कथित रूप से 80 किलो गोमांस के अलावा एक बाइक और एक अवैध हथियार बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने पीटीआई भाषा को बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान शाहरूख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि वह गदेवड़ा थाने के फतेहपुर का रहने वाला है। शर्मा ने बताया कि उसके पास से अवैध देसी तमंचा, एक बाइक और करीब 80 किलो कथित गोमांस बरामद किया है। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान शाहरूख ने बताया कि वह गांव में घूमने वाले आवारा पशुओं का वध करके उनके मांस को आसपास के गांवों में बेचता है। इस बीच शर्मा ने बताया कि थाना कुतुबशेरक्षेत्र में दो गैंगेस्टरों का गिरोह बनाकर अवैध रूप से धन अर्जित कर खरीदी गई 426000 रूपये की सम्पति कुर्क कर ली गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested after encounter in Saharanpur, 80 kg of alleged beef recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PTI