पुलिस से राइफल छीनने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 30, 2021 00:06 IST2021-12-30T00:06:44+5:302021-12-30T00:06:44+5:30

One accused arrested for snatching rifle from police | पुलिस से राइफल छीनने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से राइफल छीनने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर, 29 दिसंबर उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड सीमा पर स्थित भूतपुरी पिकेट थाना अफजलगढ में तैनात सिपाही और होमगार्ड से बाइक सवार दो बदमाशों के तमंचो के जोर पर राइफल छीनकर फरार होने की घटना में एक बदमाश को गिरफ्तार कर छीनी गयी इंसास राइफल बरामद कर ली गयी है, हालांकि उसका साथी मैग्जीन और

कारतूस समेत फरार है ।

बिजनौर के सहायक पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में बिजनौर के सीमावर्ती थाने अफजलगढ. के भूतपुरी में रात लगभग 12 बजे पुलिस पिकेट पर तैनात सिपाही ललित कुमार और होमगार्ड भीम सिंह वहां खराब खडे़ गन्ने की खोई के ट्रक वाले से बात कर रहे थे तभी बाइक पर दो युवक आए और ट्रक वाले से बीच मे ट्रक खड़ा करने को लेकर बदतमीजी करने लगे ।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिसकर्मी के रोकने पर उन्होंने सिपाही ललित और होमगार्ड भीमसिंह पर तमंचो की बट से हमला कर दिया । बदमाश मारपीट कर सिपाही ललित की राइफल छीनकर फरार हो गये ।

ए एस पी ने बताया कि सिपाही ललित की ओर से अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध धारा 394,307,333 और 353 के तहत मामला दर्ज करा दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि अफजलगढ. पुलिस और उत्तराखंड के काशीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान रहमान को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सिपाही से लूटी गयी इंसास राइफल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है ।

अधिकारी ने बताया कि राइफल की मैग्जीन और 20 कारतूस सहित रहमान का साथी हैदर अभी फरार है जिसकी धर पकड़ के लिये दबिश दी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One accused arrested for snatching rifle from police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे