विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) सिर पर हैं और पंजाब में कांग्रेस (Punjab Congress Crisis) के अंदर खींचतान का दौरा जारी है. वहीं एक सवाल के जवाब में पंजाबकांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Congress Leader Harish Rawat) ने कहा कि, हमारे पास राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के कई नेता हैं.
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, सोनिया और राहुल गांधी सहित कई राष्ट्रीय चेहरे हैं. स्थानीय स्तर पर भी, हमारे पास कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और यहां तक कि खुद परगट सिंह जैसे कई चेहरे हैं.
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि, किसी को भी इस बात के लिए धैर्य नहीं खोना चाहिए कि पंजाब का चुनाव किस के चेहरे पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, किसी को भी ये बात बताने की जरूरत नहीं है. मुझे पता है कि मुझे कब और क्या कहना है.
दरअसल, इससे पहले पंजाब में कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने अपने एक बयान में कहा था कि, यह फैसला किया गया कि पंजाब में अगला चुनाव सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा था, हरीश रावत (पंजाब पार्टी प्रभारी) बताएं कि ये कब तय हुआ कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा.